अंधश्रद्धा सोडा देश बलवान बनवा

शुक्रवार, २ जून, २०१७

रायगढ- अंधश्रद्धा भक्ति निवारण समिति एवं जिला पुलिस बल रायगढ द्वारा किया गया जागरूकता अभियान

रायगढ- अंधश्रद्धा भक्ति निवारण समिति एवं जिला पुलिस बल रायगढ द्वारा किया गया जागरूकता अभियान


दिनांक 27.10.16 को अंधश्रद्धा भक्ति निवारण समिति एवं जिला पुलिस बल द्वारा धरमजयगढ अनुविभाग के ग्राम खम्हार और जमदरगा में ग्रामीणों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री विवेकानंद, पुलिस अधीक्षक श्री बी.एन मीणा, एव अन्‍य अधिकारीगण तथा अंधविश्वास निवारण समिति के श्री हरिभाऊ पाथोडे कार्यकारी सचिव अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति, श्री दिलीप सोलंके महाराष्ट्र चीफ अ.भा.अं.निवारण समिति, डॉ. प्रकाश घोटे गोंदिया जिला संगठक अ.भा.अं.निवारण, श्री रामरतन रैला कार्यकारी सदस्य अ.भा.अं. निवारण समिति स्थानीय कलाकार एवं आसपास गांव के सरपंच व गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र से आए अतिथियों द्वारा अपने कार्यक्रम से झाड-फूंक, जादू-टोना पर वैज्ञानिक आधार बताते हुये ढोंगी बाबाओं से किस प्रकार बचा जाए इसकी जानकारी दिये । कार्यकम को  महाराष्ट्र से आए अतिथियों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारियों को जलते आग पर चलते दिखाया गया। उसके  बाद अतिथियों ने आग पर जलने से पैर नहीं जलने की रसायनिक क्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया, देर शाम तक दर्शक कार्यक्रम में आसीन थे । कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा अंधश्रद्धा भक्ति निवारण समिति के सदस्यों का आभार प्रकट किये व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये ग्रामीणों को धन्यवाद दिये ।
http://www.cgpolice.gov.in/रायगढ-अंधश्रद्धा-भक्ति-निवारण-समिति-एवं-जिला-पुलिस-बल-रायगढ-द्वारा-किया-गया-जागरूकता-अभियान

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा